उत्तराखंड

अवैध नशा माफियाओं पर पुलिस का प्रहार, 1 करोड़ से अधिक के 43,950 नशीले इंजेक्शन बरामद

पुलिस का अवैध नशा माफियाओं पर कड़ा प्रहार, 01 करोड़ से अधिक खुदरा मूल्य के 43,950 नशीले इंजेक्शन बरामद

नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पूरे ऊधमसिंहनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। कोतवाली काशीपुर पुलिस, एसओजी काशीपुर की संयुक्त टीम ने काशीपुर के टांडा उज्जैन इलाके में संघन चेकिंग अभियान के दौरान नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप बरामद की है। बताया गया है कि उक्त बड़ी खेप ट्रांसपोर्ट के माध्यम से मंगाई गई है जिसको तराई क्षेत्र में खपाना था बरामद नशीले इंजेक्शनों की अनुमानित खुदरा कीमत लगभग 01 करोड़ 32 लाख रुपये आँकी गई है।

बताया जा रहा है कि विगत दिवस पुलिस को मुखबिर से पता चला कि काशीपुर में दड़ियाल रोड यूं पी की और से नशे की एक बड़ी खेप ने प्रवेश लिया है जिसके बाद आनन फानन कोतवाली काशीपुर पुलिस एवं एसओजी काशीपुर की संयुक्त टीम द्वारा SAFE XPRESS नामक ट्रांसपोर्ट, दड़ियाल रोड, टांडा उज्जैन, काशीपुर में चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ट्रांसपोर्ट में रखी गई संदिग्ध पेटियों की तलाशी ली गई, जिसमें नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप बरामद हुई। जिसमें 43,950 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए जिनकी कीमत 1.32 करोड़ के करीब बताई गई है। जहां तलाशी के दौरान 16 गत्तों की पेटियों में BINORPHINE (Buprenorphine Injection IP) के 1,598 डिब्बों में कुल 39,950 इंजेक्शन, तथा 02 गत्तों की पेटियों में REXOGESIC (Buprenorphine Injection) के 160 डिब्बों में कुल 4,000 इंजेक्शन बरामद किए गए। इस प्रकार 43,950 नशीले इंजेक्शन पुलिस द्वारा कब्जे में लिए गए है।

मौके पर पहुंचे वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार एवं औषधि निरीक्षक निधि शर्मा द्वारा बरामद इंजेक्शनों की औषधीय संरचना, नियमों एवं नियंत्रित पदार्थ श्रेणी के अंतर्गत विस्तृत तकनीकी जांच की गई। जांच में पुष्टि हुई कि दोनों दवाएं Controlled Drugs की श्रेणी में आती हैं तथा इनका परिवहन केवल लाइसेंस प्राप्त इकाइयों द्वारा ही किया जा सकता है। मौके पर विधिवत इन्वेंट्री रिपोर्ट तैयार की गई।

पुलिस जांच में सामने आया कि यह नशीले इंजेक्शन
रिपुल चौहान पुत्र रक्षपाल सिंह, निवासी ग्राम नजीमपुर, पोस्ट जलालाबाद, थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी वार्ड संख्या-13, कविनगर, कोतवाली काशीपुर द्वारा मंगाए गए थे। पुलिस की इस छापामार कार्यवाही से आरोपी बचकर भागने में सफल हो गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा उसकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *