Latest News अन्य उत्तराखंड एजुकेशन जॉब टेक्नोलॉजी देश मेडिकल राजनीती वेब वायरल सक्सेस स्टोरी

जनपद में 141 संवेदनशील केन्द्र व 380 संवेदनशील स्थल

देहरादून। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल द्वारा कैम्प कार्यालय नागर निकाय निर्वाचन मतदान कार्मिकों तृतीय एवं मतगणना कार्मिको का द्वितीय रैण्डमाईजेशन किया गया। रेण्डमाईजेशन के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रणजीत सिंह चौहान उपस्थित रहे। जनपद में 438 मतदान केन्द्र हैं तथा 1071 पोलिंग बूथ हैं, जिनमें 25 पिंक बूथ (20 देहरादून व 05 ऋषिकेश) शामिल हैं।

जनपद में 141 संवेदनशील केन्द्र व 380 संवेदनशील स्थल हैं तथा 114 अति संवेदनशील केन्द्र तथा 302 अति संवेदनशील स्थल है। जनपद में निर्वाचन हेतु 27 जोनल अधिकारी तथा 63 सेक्टर अधिकारी नियुक्त हैं, कुल 4704 मतदान कर्मिक तथा 1454 मतगणना कार्मिकों की तैनाती की गई है। नगर निगम देहरादून हेतु 07 आरओ तैनात है तथा मतगणना के दिन प्रत्येक आरओ के अन्तर्गत 15-15 टेबल, तथा नगर निगम ऋषिकेश, नगर पालिका परिषद विकासनगर, हरबर्टपुर, नगर पंचायत सेलाकुई, नगर पालिका परिषद मसूरी एवं डोईवाला में 14-14 टेबल लगाई जा रही है। नगर निकाय निर्वाचन लेखा मिलान के लिए 17 लेखा टीमें है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *