बिहार की एक अदालत में हाजीपुर के आर्यन सिंह ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इस परिवाद पत्र में शाहरुख खान पर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। मामला लता मंगेशकर की अंतिम यात्रा में फातिहा पढ़ने का है।आर्यन के मुताबिक, शाहरुख खान ने म्यूजिक क्वीन लता दीदी की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में फातिहा पढ़ा और उड़ा दिया। आर्यन ने दायर शिकायत में कहा है, ‘इससे हिंदू धर्म के लोगों को ठेस पहुंची है। हमारी भावनाओं को ठेस पहुंची है लेकिन मुझे कोर्ट पर पूरा भरोसा है कि न्याय होगा।’ आर्यन सिंह की ओर से अधिवक्ता रमेश सिंह चंदेल ने शिकायत दर्ज करवाई है।वकील के मुताबिक, कोर्ट फिलहाल वर्चुअल मोड में चल रहा है इसलिए ई-फाइलिंग के जरिए शिकायत पत्र दाखिल किया गया है। शाहरुख पर भारतीय दंड संहिता धारा 295, 295ए, 500 और 504ए के तहत शिकायत दर्ज की गई है।मगर, असल में यह एक इस्लामी परंपरा है, जिसके अनुसार नमाज अदा करते समय दोनों हाथों को छाती तक ऊपर उठाया जाता है और फिर अल्लाह से नमाज अदा की जाती है। इस्लामिक दृष्टिकोण से समझें तो यह नमाज का बहुत आम तरीका है। मस्जिदों या दरगाहों में ऐसे नजारे आम देखने को मिलते हैं।