देहरादून। आज शिवसेना उत्तराखंड द्वारा हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उत्तराखंड प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि हिंदुत्व के पुरोधा बालासाहेब ठाकरे 23 जनवरी 1926 को महाराष्ट्र के पुणे जिले के रत्नागिरी गांव में पैदा हुए। बालासाहेब बाल्यकाल से ही राष्ट्रहित व हिंदुत्व के प्रति मुखर रहे। उन्होंने देश के मजदूर, मजलूमों, गरीबों व समाज के वंचित वर्ग को समाज में उचित स्थान दिलाने के लिए 19 जून 1966 को शिवसेना की स्थापना की। 17 नवंबर 2012 को उन्होंने मुंबई में आखरी सांस ली।
जिला प्रमुख अमित कर्णवाल ने कहा कि बालासाहेब हिंदुओं के ही नहीं बल्कि पूरे देश के नेता थे। उनके जीवन से हमें समाज सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए। जिला महासचिव विकास मल्होत्रा ने भी अपने श्रद्धा सुमन साहब को अर्पित किये। इस मौके पर जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, रोहित बेदी, विकास मल्होत्रा,आनंद बडोनी, शिवम गोयल, अभिनव बेदी, राम अवतार गुप्ता, किरण गुप्ता आदि शिवसैनिक उपस्थित रहेl