चमोली। जनपद चमोली में कल सीजन की पहली बर्फवारी ने पहाड़ों की सुंदरता को और भी बढ़ा दिया है। इस बर्फबारी ने न केवल क्षेत्र का वातावरण बदल दिया है। शीतकाल के दौरान, आम श्रद्धालुओं को बद्रीनाथ जाने की अनुमति नहीं होती, और इस दौरान कार्य का संचालन चौकी हनुमानचट्टी से किया जाता है। यहां पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाती है, ताकि क्षेत्र की सुरक्षा और आने-जाने वाले तीर्थयात्रियों का ध्यान रखा जा सके।
इस दौरान, चमोली पुलिस के जवान भी असाधारण रूप से अपने कर्तव्यों पर मुस्तैद रहे हैं। भारी बर्फवारी के बीच भी ये जवान अपनी ड्यूटी को बखूबी से निभा रहे है, जो कि सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक है। इस कठिन मौसम में जवानों की मेहनत और लगन ऊर्जावान और प्रेरणादायक है।
इस वर्ष की पहली बर्फवारी ने जनपद चमोली को गहनों की तरह सजाया है। जैसे-जैसे सर्दियां बढ़ेंगी, यह प्राकृतिक सुंदरता और भी मनमोहक रूप धारण करेगी। श्रद्धालुओं को उत्सुकता से अगले यात्रा सत्र का इंतजार रहेगा।