Latest News अन्य उत्तराखंड देश राजनीती

सोशल मीडिया की किसी भी अफवाह या भड़काऊ बयान पर ध्यान न दें : पुलिस अधीक्षक

चमोली। होली और रमजान पर्व के दौरान जुम्मे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग पर ली गयी हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय के सदस्यों की गोष्ठी। आगामी होली और रमजान पर्व के दौरान जुम्मे की नमाज को सकुशल और सौहार्दपूर्वक तरीके से मनाए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों और पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में आज पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग में गौचर, लंगासू और कर्णप्रयाग क्षेत्र के हिंदू और मुस्लिम समुदायों के गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य होली और रमजान पर्व के दौरान जुम्मे की नमाज को सकुशल एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना है। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा, “हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि होली और रमजान के पावन पर्व के दौरान होने वाली जुम्मे की नवाज दोनों त्यौहार शांति और सद्भाव के साथ मनाए जाएं।

हम सभी समुदाय के लोगों से अपील करते हैं कि वे आपसी भाईचारा बनाए रखें और सोशल मीडिया की किसी भी अफवाह या भड़काऊ बयान पर ध्यान न दें। पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।”

उन्होने कहा कि आप सभी की सक्रिय भागीदारी और सहयोग से ही शांति और सौहार्द का माहौल बनाया जा सकता है। उन्होंने पीस कमेटी के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों के बीच संवाद स्थापित करें और त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में पुलिस का सहयोग करें।
बैठक में उपस्थित गणमान्‍य व्यक्तियों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि वे अपने क्षेत्रों में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। सभी ने एकमत से यह संकल्प लिया कि वे मिलकर होली और रमजान पर्व को आपसी भाईचारे और प्रेम के साथ मनाएंगे।

इसके अतिरिक्त थानाध्यक्ष गोविन्दघाट श्री विनोद रावत, थानाध्यक्ष नन्दानगर श्री संजय नेगी, थाना गैरसैण पर उ0नि0 सुमित खुगशाल व चौकी प्रभारी नन्दप्रयाग म0उ0नि0 पूनम खत्री द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों व पीस कमेठी के सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित कर त्यौहारों के दौरान सामाजिक सौहार्द व धार्मिक सहिष्णुता बनाए रखने की अपील की गयी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *