रुद्रप्रयाग। जनपद में होने वाली श्री केदारनाथ धाम यात्रा अवधि में प्रभावी यातायात व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु जनपद पुलिस के स्तर से आम जनमानस व वाहन स्वामियों को निरन्तर यात्रा व्यवस्था में सहयोग के दृष्टिगत उनके वाहनों को सड़कों से हटाकर निर्धारित पार्किंग या ऐसे स्थानों पर जहां पर वाहन के खड़े होने से यातायात बाधित न होने पाये पर खड़ा करने की निरन्तर अपील की जा रही है।
अधिकांश लोगों के द्वारा स्थानीय स्तर पर सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए अपने वाहनों को सड़कों से हटा दिया गया है। परन्तु कई ऐसे वाहन स्वामी हैं जिनके द्वारा दिये जा रहे निर्देशों को निरन्तर अनदेखा किया जा रहा है तथा उनके द्वारा अपने वाहनों को यथावत सड़क पर ही खड़ा छोड़ा गया है।
इन वाहनों के कारण वर्तमान के सामान्य यातायात में ही व्यवधान उत्पन्न हो रहा है तथा आगामी चारधाम यात्रा अवधि में इनसे यातायात व्यवस्था पूर्णतः बाधित होने की सम्भावना के दृष्टिगत ऐसे वाहनों को पुलिस के स्तर से जबरन उठाते हुए सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। जनपद के कस्बा अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत निरीक्षक यातायात श्याम लाल व थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि के नेतृत्व में इस प्रकार के बेतरतीब खड़े वाहनों को सड़क से उठवाकर थाना परिसर में लाया जा रहा है, ऐसे वाहनों की चालानी कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार की कार्यवाही आगामी दिवसों में कस्बा रुद्रप्रयाग में भी की जायेगी। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की आम जनमानस से अपील है कि जनपद में होने जा रही केदारनाथ धाम यात्रा (चारधाम यात्रा) अवधि में पुलिस प्रशासन को यातायात व्यवस्था बनाये रखने में आवश्यक सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।