देहरादून – विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने शनिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने और जनता की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।कोटद्वार के पनियाली गेस्ट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक में लोनिवि, सिंचाई विभाग, ऊर्जा निगम, जल संस्थान, जल निगम एवं नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।जल संस्थान को कहा कि गर्मियों में पेयजल किल्लत पैदा न हो। इसके लिए समय से पूरे प्रबंध व व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जानी चाहिए।
विधानसभा क्षेत्र की टूटी सड़कों की मरम्मत कर उन्हें ठीक करने के निर्देश लोनिवि को दिए गए हैं। कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं होगी। अधिकारी और कर्मचारियों की ओर से वह किसी तरह की शिकायत नहीं सुनना चाहती हैं, इसलिए इसका मौका न आने दें। सभी विभागीय अधिकारियों को अपना रोडमैप तैयार करने के लिए कहा गया है। अतिक्रमण के मसले पर दुकानदारों और भवन स्वामियों को बेवजह परेशान न करने की हिदायत नगर निगम अधिकारियों को दी गई है। बैठक में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार, लोनिवि के ईई डीपी सिंह, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार उपाध्याय, यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता मोहित डबराल सहित कई मौजूद थे।