देहरादून । आज के ही दिन 6 दिसंबर की वर्ष 1962 में चीन द्वारा भारत पर आक्रमण करने के पश्चात होमगार्ड विभाग की स्थापना की गई थी। इसीलिए आज का दिन हम होमगार्ड दिवस के रूप में मनाते हैं। राजधानी में होमगार्ड मुख्यालय पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी परेड में शामिल हुए और उन्होंने होमगार्ड सिपाहियों की सलामी ली ।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बोलते समय होमगार्ड फोर्स के विस्तार की बात कही। वहीं उन होमगार्ड के सिपाहियों को उपहार स्वरूप6000 रुपये की देने का घोषणा की ,जिन्होंने करोना काल में अपना अमूल्य योगदान दिया। अपना व्यक्तव्य देते समय मुख्यमंत्री अपने छात्र जीवन की यादों में चले गये। मैंने कहा कि सैनिक पुत्र होने के कारण आरंभ से ही उन्हें फोर्स और वर्दी से लगाव रहा है। सी एम ने होमगार्ड सिपाहियों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की ।
- ← हमारा विकास रथ पहुंचायेगा घर -घर सरकार की नीतियां
- माननीय मुख्यमंत्री दिखाएंगे कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों के प्रचार-प्रसार विकास रथ को हरी झण्डी →