देहरादून – अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय से सम्बद्ध सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों की परिचयात्मक बैठक के दौरान सभी अधिकारियों से एवं कार्मिकों से समय पर कार्यालय आने तथा आगुन्तकों से प्रति सम्यक व्यवहार अपनाये जाने की अपेक्षा की।अपर मुख्य सचिव ने सीएम हेल्प लाइन 1905 का प्रभावी अनुश्रवण के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय में आने वाले दैनिक पत्रों को भी इसमें अपलोड कर इसकी भी नियमित समीक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं।इस अवसर पर अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, अपर सचिव एम. एम सेमवाल, उप सचिव एच एस बसेड़ा, अनिल जोशी के साथ ही सभी अनुसचिव, अनुभाग अधिकारी, प्रमुख निजी सचिव आदि उपस्थित रहे।
- ← मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां डाटकाली मन्दिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कालीमठ मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की →