देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कालीमठ मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। पूजा-अर्चना के बाद मां कालीमठ मंदिर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उनकी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को गति दे रही है। उनके द्वारा जो संकल्प लिए गए हैं उन्हीं के अनुसार विकास कार्यों को पूर्ण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक नई कार्य संस्कृति व कार्य व्यवहार देश के अंदर आया है। जिससे सभी को नई प्रेरणा मिल रही है। वे स्वयं बाबा केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आगामी सत्र में शहीद राम सिंह विद्यालय के उच्चीकरण की व्यवस्था की जाएगी साथ ही कोटमा विद्यालय में स्थाई भवन बनाया जाएगा। उन्होंने चिलौंड और स्यांसूगड़ सड़क मार्ग निर्माण की घोषणा की। उन्होंने गौरीकुंड से रामबाड़ा-चैमासी कालीमठ मोटर मार्ग का कार्य किए जाने की भी घोषणा की। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती शैला रानी रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, अध्यक्ष केदारनाथ नगर पंचायत देवप्रकाश सेमवाल आदि मौजूद रहे।