देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने पर केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया हैI सीएम धामी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार के इस निर्णय को जनहितकारी बताते हुए इससे डीज़ल व पेट्रोल की कीमतों में आने वाली कमी को आम जनता के लिए राहत देने वाला बताया हैI
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है, माननीय प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में केन्द्र सरकार ने सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी घटाते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमशः ₹9.50 एवं ₹7.00 प्रति लीटर की बड़ी कटौती की है। इस जनहितकारी निर्णय के लिए आपका हृदयतल से आभार माननीय प्रधानमंत्री lमुख्यमंत्री ने आगे लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित की जा रही उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर में ₹200 प्रति सिलेंडर सब्सिडी देने का केन्द्र सरकार का फैसला अत्यंत सराहनीय है।इस जनकल्याणकारी निर्णय के माध्यम से 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी लाभान्वित होंगे।