देहरादून – उत्तराखंड में हुए सरकारी भर्ती में हुई धांधली मामले के तूल पकड़ने के बाद से ही अभ्यर्थियों आक्रोश है। इसी वजह से अब इन भर्तियों की परीक्षा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित करवाई जायेगी।इसी कड़ी में आज उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर अभ्यर्थियों के एक शिष्टमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण से उनके यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर भेंट की| इस भेंट के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अभ्यर्थियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुन ने के बाद उनकी समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया।
अभ्यर्थियों ने विधानसभा अध्यक्ष को बताया की उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य में छ साल के बाद परीक्षा आयोजित करवाई जाती है। अभ्यर्थियों ने अपने मांग पत्र में बताया की “उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा 2022 में प्रारंभिक परीक्षा 3 अप्रैल 2022 को सम्पन्न हुई थी जबकि मुख्य परीक्षा हेतु राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा अभी तक 6 से अधिक बार परिणाम जारी किए हैं।