देहरादून – खानपुर से विधायक उमेश कुमार के जन्मदिन पर द नेशनल हेल्पिंग हैंड संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का ब्लड बैंक में आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई सेवा नहीं हो सकती किसी के जीवन को रक्तदान करके आसानी से बचाया जा सकता है। रक्तदान हमेशा होता रहना चाहिए। रक्तदान से किसी को भी नई जिंदगी मिल सकती है।उन्होने कहा कि रक्तदान महादान है रक्तदान करने से बहुत लाभ मिलता है इस दौरान कुछ छोटे बच्चों ने भी विधायक के जन्मदिन पर बुके देकर उमेश कुमार का स्वागत किया। इस दौरान नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी बीएल शर्मा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में लगभग 6.8 मिलियन लोग प्रतिवर्ष रक्तदान करते हैं जबकि उन्हें 4.5 रक्तदान की आवश्यकता होती है उन्होंने बताया कि अगर देखा जाए तो भारत में प्रतिवर्ष 9 मिलियन से ज्यादा ब्लड यूनिट लोग दान करते हैं लेकिन जरूरत 12 से 13 मिलियन की है इससे साफ जाहिर होता है कि भारत में रक्तदान की बहुत अधिक आवश्यकता है जिसे आपस के सहयोग से ही बढ़ाया जा सकता है ।
डॉक्टर शर्मा ने कहा कि रक्तदान की वैसे तो सभी मरीजों को आवश्यकता पड़ती है लेकिन दुर्घटना में अक्सर कुछ अंदरूनी बीमारियों के कारण रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है रक्तदान महादान रक्तदान जीवनदान के साथ उनकी संस्था लगातार रक्तदान करने में जुटी है उन्होंने अन्य लोगों से भी आह्वान करते हुए कहा कि रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें आज उन्होंने विधायक उमेश कुमार के जन्मदिन पर बड़ा रक्तदान शिविर लगाकर एक अच्छा संदेश देने की कोशिश की है ताकि लोग आगे भी रक्तदान को लेकर जागरूक हो सके।इस अवसर पर अध्यक्ष नौशाद हाशमी, उपाध्यक्ष मोहम्मद शाह नज़र, सचिव रियासत अली, सह सचिव अब्दुल रहमान, मोहम्मद सलीम राव, गोपाल, अजय कुमार, एहतेशाम कुरेशी, सरफराज मलिक, अकरम मलिक, अंकित कुमार शर्मा, अखलाक खान, और रक्तदान के मौके पर ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ रजत सैनी, डॉ अंजुम आदि भी मौजूद रहे।