देहरादून – टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने अपने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि जहां भी सडक पर गड्ढा दिखायी दे तो उसकी फोटो खींचकर उनको भेंजे वह जनता की सुविधा का ध्यान रखेंगे। विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने बयान जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशों के आलोक में प्रदेश की सभी सड़कों को “गड्ढा मुक्त” करने के आदेश हैं। उनके टिहरी विधान सभा की सम्मानित जनता से अनुरोध है यदि मुख्यमंत्री के आदेशों का अनुपालन त्रुटिवश नहीं हो रहा है तो सड़क का फोटो, स्थान का नाम 09412075478 पर उसको सीधे प्रेषित करें, जिससे मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। जनता को असुविधा से बचाया जा सके और दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
- ← प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
- भारत हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है – राज्यपाल →