देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कालाढूंगी, नैनीताल में ₹95 करोड़ 09 लाख की 36 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से इस क्षेत्र के भविष्य की नींव रखी गई है व योजनाओं के पूर्ण होने पर क्षेत्र का सर्वागींण विकास होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन कालाढूंगी में विकास के एक नए युग के सूत्रपात में सहायक सिद्ध होगा। इन 36 योजनाओं में मोटर मार्ग निर्माण, पेयजल और सिंचाई की क्षमता के विकास जैसी जनहितकारी योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। इस माह 4 प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही हैं तथा रिक्त पदों का अध्याचन आयोग को प्रेषित किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अंत्योदय परिवारों को तीन गैस सिलेंडर देने हों, महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था को लागू करना हो, समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने जैसे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। कार्यक्रम में केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री श्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, विधायक श्री बंशीधर भगत, श्री दीवान सिंह बिष्ट, श्रीमती सरिता आर्या, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, मेयर डा. जोगेन्दर पाल रौतेला आदि उपस्थित थे।