प्रयागराज – उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी असद अहमद का अंतिम संस्कार शनिवार को प्रयागराज में किया गया । असद को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।अंतिम संस्कार में 25 से 30 शामिल हुए। इस दौरान उसकी बुआ समेत परिवार के कुछ अन्य लगो मौजूद रहे।पुलिस की कड़ी सुरक्षा में उसको सुपुर्द-ए-खाक किया गया, इस दौरान ड्रोन से निगरानी की गई। कब्रिस्तान में कुछ दूर पहले ही मीडिया के एंट्री भी रोक दी गई।
झांसी से प्रयागराज लाया गया था शव
एनकाउंटर में मारे गए और गुलाम के शव को झांसी से प्रयागराज लाया गया था,दोनों के शव को लेने उनके परिजन शुक्रवार की शाम झांसी पहुंचे थे। असद का शव लेने उसके फूफा उस्मान पहुंचे, जबकि गुलाम का शव लेने उसका साला नूर आलम पहुंचा। असद का शव दफनाने के लिए कसारी मसारी कब्रिस्तान में तैयारी कर ली गई थी।असद के शव को घर नहीं ले जाया गया,उसके शव को सीधे कब्रिस्तान ले जाया गया।