उत्तराखण्ड – राज्यपाल गुरमीत सिंह ने आज राजभवन में राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से उनकी चुनौतियां एवं भविष्य के रोडमैप पर विस्तृत चर्चा की। राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस तथा सेंटर ऑफ सोल्यूशन की भूमिका में आए। राज्यपाल ने भरसार विश्वविद्यालय को निर्देश दिए कि 13 ज़िलों से कृषि एवं औद्यानिकी के क्षेत्र में स्व प्रयासों से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 व्यक्तियों को चिन्हित किया जाए।
इन 13 उत्कृष्ट कृषकों आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में पुरस्कृत किया जाएगा। राज्यपाल सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय सोच, विचार और ज्ञान के योद्धा हैं और विचार क्रांति के केंद्र हैं। भारत को नॉलेज सुपर पावर बनाने में विश्वविद्यालयों के अग्रणी भूमिका है जिसके लिए जवाबदेही से कार्य करना है । विश्वविद्यालय जनहित के लिए कार्य करें।