देहरादून – मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी नियन्त्रण के उद्देश्य से आज सचिवालय में महिला एवं बाल अपराध की समीक्षा बैठक की। इसके दौरान अपराधी को समय पर सजा मिले इस हेतु संबंधित प्रकरणों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के अधीन लाए जाने की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसके साथ ही प्रकरणों में विवेचना और पैरवी में किसी भी प्रकार की कमी न आए, इसको सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराधों को रोकने के लिए सरकार के साथ-साथ जनभागीदारी भी अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसके दृष्टिगत विभिन्न समाजसेवी संगठनों से भी सहयोग लिया जाएगा।