हरियाणा के स्कूलों में भी अब श्रीमद् भागवत गीता पढ़ाई जाएगी
उत्तराखंड के 17000 सरकारी स्कूलों में सुबह की प्रार्थना के साथ बच्चों को श्रीमद् भागवत गीता के श्लोक सिखाए जा रहे हैं जिसे सभी सरकारी स्कूलों में अनिवार्य कर दिया गया है…. उत्तराखंड के बाद अब हरियाणा के सरकारी स्कूलों में भी बच्चों को गीता के श्लोक को पढ़ाना अनिवार्य कर दिया गया है, जिसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कहना है कि कक्षा आठवीं तक के स्कूलों में इसे चैप्टर के रूप में शामिल किया है,
हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी का कहना है कि भगवान श्री कृष्ण के मुखारविंद से और पवित्र ग्रंथ से कुरुक्षेत्र की भूमि पर कर्म और ज्ञान के संदेश से प्रेरणा लेकर के बुद्धिजीवी और अर्थशास्त्री आगे बढ़ते है , जो हम सब के लिए गर्व की बात है कि पवित्र ग्रंथ के शब्दों को पाठ्यक्रम के अंदर बच्चों को पढ़ाया जाएगा….
हरियाणा सीएम ऑन कांवड़ यात्रा
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांवड़ यात्रा को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा भगवान शिव की भक्ति का प्रतीक है, जिसमें देशभर से श्रद्धालु हजारों किलोमीटर दूर से मां गंगा का पवित्र जल लाकर अपने गांव, शहर या मोहल्ले में शिवलिंग का अभिषेक करते हैं। सीएम सैनी ने बताया कि यह केवल धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि आस्था, समर्पण और अनुशासन का पर्व है। हालांकि उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर कोई शरारती तत्व इस श्रद्धा की आड़ में उपद्रव फैलाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि सभी यात्रा की गरिमा बनाए रखें और शांतिपूर्वक इसे संपन्न करें।
राज्यसभा सांसद के घर पहुंचे हरियाणा सीएम
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक दिवसीय दौरे पर आज राजधानी देहरादून पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा. नरेश बंसल के माता जी के निधन पर शोक व्यक्त कर व श्रद्धासुमन अर्पित की … इस दौरान हरियाणा के सीएम ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के आवास पर मातृत्व शोक को व्यक्त करने आया हूं और कहा कि मां एक ऐसा रूप है जिसकी कभी पूर्ति नहीं की जा सकती, मां का आशीर्वाद सर से उठा है परिवार में दुख बांटने के लिए मै यहां आया था और परमात्मा इस संकट को घड़ी में परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे ,
निवेश उत्सव पर हरियाणा सीएम सैनी ने जताई खुशी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने देहरादून में हाल ही में आयोजित इन्वेस्टर मीट उत्सव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल उत्तराखंड की आर्थिक प्रगति को गति देने वाला कदम है, बल्कि यह दर्शाता है कि राज्य निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद और मजबूत केंद्र बन रहा है। मुख्यमंत्री सैनी ने भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह की विशेष रूप से सराहना करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन में जो इन्वेस्टर मीट आयोजित की गई, वह बेहद सफल रही। उन्होंने कहा कि कल इसका उत्सव मनाया गया, जो कि उत्तराखंड के विकास की दिशा में एक बड़ा संकेत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे राज्य में रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सीएम धामी की करी जमकर तारीफ!
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लिए गए बड़े निर्णय को लेकर पूरे देश के अंदर आज उनकी प्रशंसा होती नजर आती है । वही एक बार फिर एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी सीएम धामी की जमकर तारीफ की । उन्होंने कहा कि मै पुष्कर सिंह धामी को बधाई दूंगा जो यहां के लोकप्रिय मुख्यमंत्री है और जन जन से जुड़े हुए है। उन्होंने कहा कि सीएम धामी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड को विकास की गति देने का बहुत अच्छा प्रयास कर रहे है । हर जन को साथ लेकर नई योजनाएं प्रदेश की युवाओं , महिलाओं बुजुर्गों के लिए ला रहे है साथ ही उत्तराखंड के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए पुष्कर सिंह धामी दिन रात काम कर रहे है । उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है