*पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा में एसएसपी देहरादून द्वारा परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा*
*पूर्ण पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों को दिये निर्देश*
*पुलिस आरक्षी (जनपदीय पुलिस/पीएसी/आईआरबी) भर्ती प्रक्रिया के तहत जनपद के 21 परीक्षा केन्द्रो पर कड़ी सुरक्षा ले बीच आयोजित कराई जा रही है लिखित परीक्षा*
आज दिनांक: 03-08-25 को जनपद के 21 परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस आरक्षी (जनपदीय पुलिस/पीएसी/आईआरबी) भर्ती प्रक्रिया की लिखित परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित कराई का रहो है। भर्ती प्रक्रिया को पूर्णत: पादर्शिता एंव निर्बाध रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा डयूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों को परीक्षा डयूटी के दौरान पूर्ण निष्ठा एंव कार्यकुशलता केे साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए, साथ ही भर्ती केन्द्रों के आस-पास किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से न रुकने देने तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गए।