हरिद्वार : पुलिस कार्यालय हरिद्वार स्थित सभागार में गैंगस्टर व एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत विवेचनात्मक कार्रवाई व संपत्ति जब्तीकरण के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार बेलवाल द्वारा कार्यशाला में उत्तर प्रदेश गिरोह बंद अधिनियम के अंतर्गत संपत्ति कुर्क किए जाने के संबंध में विस्तृत व्याख्यान देने के साथ-साथ इस प्रकार की विवेचना में भूलवश हो जाने वाली छोटी-छोटी गलतियों के बारे में भी सभी का ध्यान आकृष्ट किया। एनडीपीएस एक्ट के तहत की जाने वाली कार्रवाई में बर्ती जाने वाले सावधानियों के बारे में भी विशेष चर्चा हुई। पूर्व के कई फेमस केस का जिक्र करते हुए कानून में आजकल हो रहे बदलाव के बारे में जानकारी दी गई। उपस्थित अधिकारीगण द्वारा कार्यशाला को पुलिस के लिहाज से बेहद उपयोगी बताया गया। कार्यशाला में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी तथा प्रत्येक थाने से एक-एक उप निरीक्षक द्वारा प्रतिभाग किया गया।