देहरादून

राजधानी देहरादून के बिजली उपभोक्ताओं के लिए नवंबर माह में बड़ी राहत की खबर है। ऊर्जा निगम ने घोषणा की है कि उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में फ्यूल एंड पावर पर्चेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) के तहत करीब 13.44 करोड़ रुपये की छूट दी जाएगी। यह राहत औसतन 11 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से होगी।

ऊर्जा निगम के निदेशक परिचालन एम.आर. आर्य ने बताया कि जब किसी माह में बिजली खरीद की औसत लागत नियामक आयोग द्वारा तय दर से कम रहती है, तो उपभोक्ताओं को एफपीपीसीए के माध्यम से राहत दी जाती है। वहीं, यदि लागत बढ़ जाती है तो उसका समायोजन आगामी बिलों में किया जाता है।

निगम के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष में यह तीसरी बार है जब उपभोक्ताओं को बिजली दरों में राहत दी जा रही है। इससे पहले मई में 101 करोड़ रुपये (89 पैसे प्रति यूनिट) और जुलाई में 112 करोड़ रुपये (81 पैसे प्रति यूनिट) की छूट दी जा चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि फिलहाल देशभर में बिजली की मांग सामान्य है और बाजार से सस्ती दरों पर विद्युत की खरीद हो रही है। निगम आने वाले महीनों में भी पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने के प्रयास कर रहा है ताकि उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

नवंबर में प्रति यूनिट राहत दरें (श्रेणीवार):

उपभोक्ता श्रेणी       राहत दर (पैसे प्रति यूनिट)

घरेलू उपभोक्ता               3–9

अघरेलू (वाणिज्यिक)       13

सरकारी भवन/संस्थान     12

प्राइवेट ट्यूबवेल                4

कृषि गतिविधियां            5–6

एलटी इंडस्ट्री                   12

एचटी इंडस्ट्री                   12

फिक्स्ड लोड                   11

रेलवेज ट्रैक्शन               11

ईवी चार्जिंग स्टेशन        11