देहरादून। कुसुम कांता फाउंडेशन और मंथन वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान मे देहरादून जनपद की विभिन्न शिक्षण-संस्थाओं के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को ज्ञान-गंगा सम्मान से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक पूर्व शिक्षा मंत्री भारत सरकार और विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा रहे।
इस समारोह में कुसुम कांता फाउंडेशन की संस्थापक विदुषी निशंक, संरक्षक डॉ सविता मोहन, परियोजना प्रमुख शिवानी गुप्ता और मंथन वेलफेयर सोसाइटी की सचिव पूजा पोखरियाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित करके किया गया स इसके पश्चात सनराइज एकेडमी की छात्राओं ने गणेश वंदना की मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी व छात्र-छात्राओं ने गुरु वंदना की मधुर गायन प्रस्तुति दी स मुख्य अतिथि डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि शिक्षक मे वो सामर्थ्य होता है जो समाज मे बड़ा बदलाव ला सकता है, राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश की शिक्षा प्रणाली मे आमूलचूल परिवर्तन ला रही है वो दिन दूर नही जब शिक्षक और छात्र-छात्राओं के आपसी समन्वय से देश विश्व गुरु बनेगा।रितु खन्डूरी भूषण ने कहा कि पहली शिक्षक बच्चे की मां होती है और हर परिवार मे माओं को अपने बच्चों मे अच्छे संस्कार डालने चाहिए ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण हो वहीं सौरभ बहुगुणा ने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षकों को अपने छात्रों की प्रतिभा को पहचानना चाहिए और जिस क्षेत्र मे वे अच्छे है उसी मे उन्हे प्रेरित करें।