कांग्रेस का भी जनता के बीच अभियान शुरू, जन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगी पार्टी
राज्य में जहां आज से धामी सरकार द्वारा “जनता की सरकार, जनता के द्वार” कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर आज से जनसंपर्क अभियान का आगाज कर दिया है। कांग्रेस का उद्देश्य राज्य से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को जनता के बीच उठाकर सरकार तक पहुंचाना और सरकार को जवाबदेह बनाना है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी प्रदेशभर में जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी। इसके लिए उत्तराखंड के सभी जनपदों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी, ताकि जमीनी स्तर पर जनता की समस्याओं को सामने लाया जा सके।
गणेश गोदियाल ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश कई गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति, बढ़ता भ्रष्टाचार, जंगली जानवरों से लोगों की सुरक्षा का संकट, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दे आम जनता को प्रभावित कर रहे हैं। कांग्रेस इन सभी विषयों को लेकर जनता के बीच जाएगी और सरकार से जवाब मांगेगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस का यह अभियान पूरी तरह जनहित के मुद्दों पर केंद्रित रहेगा और पार्टी का प्रयास होगा कि जनता की आवाज को मजबूती से सरकार तक पहुंचाया जाए।