ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत
देहरादून के विकासनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बादामावाला में शुक्रवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। पानी की टंकी के पास स्थित एक मकान में 20 वर्षीय युवक अंश गुप्ता ने अपने पिता के लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। गंभीर अवस्था में उसे उप जिला अस्पताल विकासनगर ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। ग्राफिक एरा अस्पताल, धूलकोट में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
मृतक अंश गुप्ता उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र था। उसके पिता विवेक गुप्ता शहर के जाने-माने अधिवक्ता हैं। कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं के अनुसार, परिजनों ने बताया कि अंश दोपहर करीब तीन बजे कॉलेज से घर लौटा था। वह पहले अपने पिता के कमरे में गया और फिर अपने कमरे में चला गया।
कुछ देर बाद कमरे से गोली चलने की आवाज सुनकर उसकी मां और बहन वहां पहुंचीं। अंश खून से लथपथ हालत में पड़ा था, सिर में गोली लगी हुई थी और पास में पिता का लाइसेंसी रिवॉल्वर पड़ा मिला। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन जान नहीं बच सकी।
पुलिस के मुताबिक, युवक ने पिता के कमरे में बने डिजिटल लॉकर से रिवॉल्वर निकाली थी। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
