देहरादून – कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन की ओर से जारी नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर वसंत विहार थाना पुलिस ने चार संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि 10 बजे के बाद दुकानें खोलकर नाइट कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने पर सचिन खंडूरी निवासी इंदिरा नगर दुकान द गढ़वाल फैमिली रेस्टोरेंट, अंकित नेगी निवासी इंदिरा नगर थाना बसंत विहार दुकान राजधानी रेस्टोरेंट, मोहित निवासी ग्राम मटियाली टिहरी गढ़वाल दुकान चाय सुट्टा बार इंदिरानगर और अंकित निवासी ले नंबर सात विजय पार्क दुकान चीफ पीके अनुराग चौक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
देहरादून में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 265 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार एनसीबी की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर स्मैक की सप्लाई देने देहरादून आ रहे हैं।एनसीबी की टीम ने हरिद्वार रोड स्थित नेपाली फार्म के पास से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 265 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपितों की पहचान सलमान, दानिश और फैजल तीनों निवासी अधोईवाला रायपुर के रूप में हुई है।