देहरादून – उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव नज़दीक है और शराब और ड्रग्स के तस्कर पाए गए हैं।आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने बीते 12 दिनों में प्रदेशभर से डेढ़ करोड़ की ड्रग्स, 62 लाख से अधिक की शराब और 65 लाख की नकदी बरामद की है
प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद 12 दिनों में पुलिस 400 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है।करीब 62, लाख 65 हजार 342 की शराब बरामद कर चुकी है। 75 ड्रग्स तस्कर इन 12 दिनों में गिरफ्तार हो चुके हैं। साथ ही पुलिस ने करीब एक करोड़ 52 लाख 38 हजरा 210 लाख के ड्रग्स बरामद कर चुकी है। इस दौरान 65 लाख 74 हजार 41 की नकदी इंडियन व विदेशी करेंसी भी जब्त की गई है।
पुलिस राज्य की सीमाओं, चेक पोस्टों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसकी का परिणाम है कि पुलिस पिछले 12 दिनों में भारी मात्रा में शराब और ड्रग्स बरामद कर चुकी है। प्रदेशभर में चेकिंग के कड़े निर्देश दिए गए हैं।