हरिद्वार – उत्तराखंड के पर्यटन विभाग ने हरिद्वार में एक एयरो स्पोर्ट्स कंपनी के सहयोग से भारत की पहली जाइरोकॉप्टर सफारी शुरू की। एयर सफारी का उद्देश्य पर्यटकों को उत्तराखंड के अनछुए स्थलों से जोड़ना और यात्रा के समय को काफी कम करना है।अत्याधुनिक तकनीक से लैस जाइरोकॉप्टर जर्मनी से मंगाए गए हैं, जाइरोकॉप्टर रोटर-क्राफ्ट होते हैं जो हेलीकॉप्टर की तरह दिखते हैं, एयरो स्पोर्ट्स कंपनी के अनुसार पहला जाइरोकॉप्टर उड़ान परीक्षण शनिवार को आयोजित किया गया था।
राजस एयरो स्पोर्ट्स के एमडी मनीष सैनी का कहना है कि “जैसा आपने देखा है कि पूरे इंडियन सबकॉन्टिनेंट और साउथ एशिया में पहली बार जाइरोकॉप्टर सफारी शुरू हो रही है और ये हमारा सौभाग्य है कि हम हरिद्वार की पावन भूमि से इसे शुरू कर पा रहे हैं। और ये माननीय मुख्यमंत्री का माननीय सतपाल महाराज का और पर्यटन विभाग का एक तोहफा है। उत्तराखंड के लिए और हरिद्वार वासियों के लिए।“यह पहली स्टेट ऑफ आर्ट मशीन हैं वर्ल्ड क्लास जर्मनी से इंपोर्ट की गई हैं, जिनको यहां पर लाया गया है, टेस्ट फ्लाइट्स हो रहीं हैं डीजीसीए की परमीशन के साथ और ये टेस्ट फ्लाइट्स सक्सेसफुल कंडक्ट हो चुकी हैं। इसके बाद एक महीने के अंदर-अंदर हम रेगुलर ऑपरेशन शुरू करेंगे और आम आदमी एयर सफारी का लुत्फ उठा सकेगा।”