देहरादून – राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आज राजभवन से “जेएसडब्लू-एनडीए कार रैली” को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया।‘ऑपरेशन बदली’ की स्मृति व राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित यह कार रैली देहरादून से शुरू होकर देश के विभिन्न शहरों से होते हुए दिल्ली ‘वॉर मेमोरियल’ ग्वालियर, मऊ, नासिक व पुणे पहुंचेगी।
राज्यपाल ने कहा कि “जेएसडब्लू-एनडीए कार रैली” का आयोजन बेहद गौरवान्वित करने वाला पल है। मैंने स्वयं भी एनडीए के 50वें कोर्स (NDA 50th Course Charlie Squadron… 1973 से 1976) में ट्रेनिंग प्राप्त की है और जीवन में जो भी उपलब्धियां हासिल की है वो सभी एनडीए से ही प्राप्त हुई है।राष्ट्रीय रक्षा अकादमी ने 38 हजार कैडेट्स देश को दिए है साथ ही एक हजार से अधिक विदेशी कैडेट्स को भी ट्रेनिंग दी है। देश की सुरक्षा हेतु एनडीए सदैव प्रतिबद्ध रहा है।