देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में भाजपा उत्तराखण्ड की लोकसभा योजना बैठक में सम्मिलित हुए। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत संगठन की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकान्त बाजपेयी, राष्ट्रीय महामंत्री एवं भाजपा उत्तराखण्ड के प्रभारी दुष्यन्त कुमार गौतम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
भाजपा उत्तराखण्ड की लोकसभा योजना बैठक में मुख्यमंत्री धामी सम्मिलित हुए
