तिरुवनंतपुरम – पीएम मोदी ने केरल को चार हजार करोड़ की सौगात दी।प्रधानमंत्री ने कहा ‘हमने त्रिशूर में नारी शक्ति सम्मेलन के दौरान केरल के भाजपा कार्यकर्ताओं की ताकत देखी थी। मैं अपने निजी अनुभव से बता सकता हूं कि एक मजबूत संगठन ही इतने बड़े सम्मेलन का आयोजन कर सकता है। इससे पता चलता है कि आप बहुत कोशिश कर रहे हैं। भाजपा एकमात्र राजनीतिक पार्टी है, जिसका तेज विकास और भविष्य के लिए विजन रखने का रिकॉर्ड है।’
प्रधानमंत्री एर्नाकुलम में पार्टी के शक्तिकेंद्र प्रभारी सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका सम्मान और स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बात करते हुए मुझे हमेशा खुशी मिलती है क्योंकि यही राज्य में पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करते हैं। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं की कोशिश है कि भाजपा चमकती रहे। मैं उन सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को सलाम करता हूं, जो अपनी विचारधारा और देशभक्ति के लिए समर्पित हैं।’
पीएम मोदी ने कहा ‘आज भारत वैश्विक व्यापार का केंद्र बन रहा है। ऐसे में हम भी अपनी समुद्री ताकत को बढ़ा रहे हैं। आज देश को अपना सबसे बड़ा ड्राई डॉक मिला है। साथ ही जहाज निर्माण, जहाजों की मरम्मत और एलपीजी आयात टर्मिनल की सुविधा का भी उद्घाटन किया गया है। इन सभी सुविधाओं से शिपयार्ड की क्षमताओं में कई गुना इजाफा होगा। मैं इन सुविधाओं के लिए केरल के लोगों को बधाई देता हूं।’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि में 4000 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम पिनाराई विजयन और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद भी मौजूद रहे।