नई दिल्ली –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह नई दिल्ली से संयुक्त अरब अमीरात और कतर की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए। वे यूएई के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। साथ ही 14 फरवरी को दूसरे दिन हिंदू आस्था के केंद्र अबु धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। दौरे पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि वह अपने ‘भाई’ यूएई के राष्ट्रपति से मिलने के लिए उत्सुक हैं, जिनके साथ उनके अच्छे संबंध हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने बताया कि पीएम मोदी यूएई विजिट के दौरान पहले चरण में यूएई के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। साथ ही भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान अबू धाबी में बीएपीएस द्वारा निर्मित भव्य हिंदू मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का नाम अहलान मोदी रखा गया है।उन्होंने कहा। यूएई में पीएम मोदी यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे। इनसे उन्होंने 9 जनवरी को ‘वाइब्रेंट गुजरात 2024’ के दौरान गुजरात में मुलाकात की थी। वह उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “अपने भाई मोहम्मद बिन जायद से मिलने के लिए उत्सुक हूं। अगले दो दिनों में, मैं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात और कतर का दौरा करूंगा, जिससे इन देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंध और गहरे होंगे।”