सोलन – हिमाचल प्रदेश के सोलन में देर रात से लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है, मौसम विभाग ने आज आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।इसके साथ ही मनाली और आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे अटल टनल और आसपास के इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढक गए। घाटी में लगातार हो रही बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने फिलहाल अटल टनल को गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया है।अटल टनल में अब तक करीब चार इंच ताजा बर्फबारी हुई है, तो वहीं सोलन में सुबह न्यूनतम तापमान गिरकर 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बता दे कि मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबादी होने की भविष्यवाणी की है और कल न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
- ← हेमा मालिनी के सामने बॉक्सर विजेंदर सिंह लड़ेंगे मथुरा से चुनाव
- विदेशी मदिरा की ऑफर वाली शेष 13 दुकानों के लिए कुल 18 आवेदन हुए प्राप्त →