कोटद्वार। विगत 4 अप्रैल को यमकेश्वर निवासी एक व्यक्ति ने थाना यमकेश्वर में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री 3 अप्रैल को घर से बिना बताए कहीं चली गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने महिला सम्बन्धी अपराध की गम्भीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष यमकेश्वर को टीम गठित कर गुमशुदा को सकुशल बरामद करने के निर्देश दिए जाने पर पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के बाद नाबालिग अपहृता को चंद घंटों के अंदर भानियावाला, देहरादून से सकुशल बरामद किया गया। जांच में प्रकाश में आया कि नाबालिग अपहृता को ग्राम फेडवा यमकेश्वर निवासी विजय कुमार द्वारा बहला फुसला कर अपने पास भानियावाला किराए के मकान में बुलाया और नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने अभियोग में भादवि की धारा-376 व 3/4 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी कर घटना में संलिप्त अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया । पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक दीक्षा सैनी, अपर उपनिरीक्षक मोनेश चौधरी, आरक्षी संजीव कुमार व महिला आरक्षी अनीता गुसांई शामिल थे।
- ← खाई में गिरी पयर्टकों की कार, दो घायल
- SC: सोमवार को कर्नाटक सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी →