देहरादून:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन (LinkedIn) पर एक फर्जी इंटर्नशिप पेज बनाकर राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल और अन्य प्रतिष्ठित लोगों के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में देहरादून कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

मामले की जानकारी सांसद के निजी सचिव डॉ. कमल किशोर की ओर से पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में यह बात आई कि एक व्यक्ति साहिल बब्बर नाम से लिंक्डइन पर सांसद डॉ. नरेश बंसल के कार्यालय के नाम से फर्जी पेज बनाकर लोगों को ठग रहा है।

इस पेज पर दो महीने की ‘पार्लियामेंट्री इंटर्नशिप प्रोग्राम’ की पेशकश की जा रही थी। इतना ही नहीं, ठग द्वारा लोगों को 15 अगस्त को लालकिले की परेड और 26 जनवरी, 2026 की गणतंत्र दिवस परेड के विशेष पास (टिकट) देने का झांसा भी दिया जा रहा था।

डॉ. कमल किशोर ने स्पष्ट किया कि सांसद कार्यालय की ओर से ऐसा कोई पेज नहीं बनाया गया है और न ही किसी प्रकार की पार्लियामेंट्री इंटर्नशिप या विशेष पास वितरण से संबंधित कोई घोषणा की गई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल को जांच सौंपी है। अधिकारियों का कहना है कि यह साइबर ठगी का संगठित प्रयास प्रतीत होता है, जिसमें युवाओं को इंटर्नशिप और प्रतिष्ठित कार्यक्रमों के नाम पर भ्रमित किया जा रहा है।

पुलिस ने आम नागरिकों और युवाओं से अपील की है कि वे किसी भी फर्जी सोशल मीडिया लिंक या इंटर्नशिप ऑफर पर भरोसा न करें, और संदिग्ध पेजों की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाने में दें।