देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा दी गई भारी वर्षा की चेतावनी के दृष्टिगत सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को आपदा से संबंधित किसी भी चुनौती से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने के निर्देश दिये हैं।आपदा प्रबंधन की दृष्टि से हर स्तर पर सतर्कता के साथ सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया की SDRF एवं NDRF की टीमों को भी अलर्ट मोड पर तैनात कर दिया गया है ताकि आपदा की स्थिति में जल्द से जल्द बचाव व राहत कार्य संचालित हो सके।मेरी पर्यटकों और जनसामान्य से भी अपील है कि आप भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए नदियों एवं बरसाती नालों की तरफ न जाए।