देहरादून:
झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती को लेकर कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती का अनोखा और सख्त अंदाज देखने को मिला। ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही बिजली कटौती से नाराज़ विधायक ने मंगलवार को ऊर्जा निगम के अधिकारियों के सरकारी आवासों की बिजली काट दी, जिससे महकमे में हड़कंप मच गया।
दरअसल, करीब 15 दिन पहले विधायक वीरेंद्र जाती ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से मुलाकात कर देहात क्षेत्र में सुबह और शाम हो रही अघोषित बिजली कटौती पर कड़ी आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि बिजली कटौती के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और लोग अपने जरूरी काम भी नहीं कर पा रहे हैं। उस दौरान विधायक ने स्पष्ट चेतावनी दी थी कि यदि एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो वह खुद कार्रवाई करेंगे।

चेतावनी के बावजूद हालात जस के तस बने रहने पर विधायक वीरेंद्र जाती मंगलवार सुबह अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारियों के सरकारी आवासों पर पहुंचे और वहां की बिजली आपूर्ति कटवा दी।
इस दौरान विधायक ने कहा, “जिस परेशानी से जनता रोज गुजर रही है, वही परेशानी अगर अधिकारी झेलेंगे, तभी उन्हें असली हालात का एहसास होगा।”
विधायक की इस कार्रवाई से ऊर्जा निगम के अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई और पूरे महकमे में हड़कंप की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों ने विधायक के इस कदम को जनहित में उठाया गया साहसिक कदम बताया, वहीं यह मामला अब प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
