देहरादून – बीबी भानी दल स्त्री सत्संग सभा, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में बीबी भानी का जन्म दिवस श्रद्धा पूर्वक कथा -कीर्तन के रूप में मनाया गया। प्रातः नितनेम के पश्चात भाई चरणजीत सिंह ने आसा दी वार का शब्द जन्म मरण दुहुँ मेह नाही जन परउपकारी आये का गायन किया। भाई विजयपाल सिंह के परिवार द्वारा रखे गये अखण्ड पाठ साहिब के भोग डालने के बाद सुखमनी साहिब का पाठ संगत ने मिल कर किया स भाई सतवंत सिंह ने शब्द ष्सब गोविन्द है, सब गोविन्द है, गोविन्द बिन नहीं कोई ष्गायन कर संगत को निहाल किया। हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने बीबी भानी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बीबी भानी ने अपने पिता की सेवा भावना से प्रेरित हो कर सेवा-सत, संतोख, ईमानदारी आदि के गुणों को अपने जीवन में धारण किया एवं श्रद्धा भावना के साथ गुरु पिता की सेवा की तथा संगत को सेवा करने के लिए प्रेरित किया स इस अवसर पर बीबी भानी दल की प्रधान जीत कौर,नरेंदर कौर, सतिंदर कौर, बलजीत कौर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, महासचिव गुलज़ार सिंह, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह, सेवा सिंह मठारु,एस साहनी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर छका। कार्यक्रम में कोविड-19 की सरकारी गाइड लाइन का पूर्ण रूप से पालन किया गया।
- ← कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जारी किया कांग्रेस का घोषणापत्र
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बेरीनाग में गंगोलीहाट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी फकीर राम टम्टा के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया →