Latest News अन्य उत्तराखंड एजुकेशन जॉब टेक्नोलॉजी देश मेडिकल राजनीती वेब वायरल सक्सेस स्टोरी

निकाय चुनाव मे भाजपा एतिहासिक प्रदर्शन करेगी

देहरादून। भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद डा. नरेश बंसल ने उत्तराखंड मे जारी निकाय चुनाव मे देहरादून मे मतदान किया। डा. नरेश बंसल सपरिवार देहरादून लक्ष्मण चौक स्थित मतदान केंद्र संख्या-306, स्टेपिंग स्टोन स्कूल, गुरू रोड पर सपरिवार पहुंच व लाइन में लगकर मतदान किया। इस अवसर पर सांसद डा.नरेश बंसल ने मतदान करने आ रहे आमजन का हाल चाल जाना व सभी से लोकतंत्र के महापर्व मे प्रतिभाग करने पर सहराना की व उत्साह वर्धन किया।

डा. नरेश बंसल ने एक बुजुर्ग मतदाता की भी मदद करते हुए उन्हे मतदान कक्ष तक छोड़ा। डा. नरेश बंसल ने सभी मतदाताओ से इस निकाय चुनाव मे अधिक से अधिक मतदान की अपील की है। डा. नरेश बंसल ने कहा कि पूरे प्रदेश मे मतदाताओ मे भारी उत्साह है व जगह जगह लम्बी कतारे सुबह से ही लगी है। उन्होने कहा की जनता निश्चित रूप से आदरणीय प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व मे केंद्र सरकार व उर्जावान युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व मे प्रदेश सरकार की विकास पूरक कल्याणकारी नितियो व विकास पर मोहर लगाते हुए भाजपा के पक्ष मे मतदान करेगी व पूरे प्रदेश के निकाय मे भाजपा के प्रत्याशी जितेगे व बोर्ड बनाएगे।

डा. नरेश बंसल ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा की विपक्ष चुनाव मे कही नजर नही आया जबकी भाजपा के पूरे संगठन ने जोर शोर से चुनाव लड़ा। डा. नरेश बंसल ने कहा कि जिस पार्टी के नेता देश तोड़ने व भारत विरोधी बाते करे,भ्रष्टाचार मे लिप्त हो वह विकास नही कर सकते जनता यह जानती है। भाजपा ने विकास किया है व आगे भी विकास करेगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *