देहरादून – शुक्रवार को राम तपस्थली आश्रम ब्रह्मपुरी में यशस्वी संत योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत की के बाद पुनः मुख्यमंत्री बनने की खुशी पर ब्रह्मपुरी में सैकड़ों संत महात्माओं ने खुशी मनाते हुए दिखे l ब्रह्मपुरी राम तपस्थली के संस्थापक अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास की अध्यक्षता में जीत का उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया l योगी आदित्यनाथ ने पुनः दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली है, लगातार योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं उत्तर प्रदेश के इसी ख़ुशी के अवसर पर ब्रह्मपुरी स्थित आश्रम में संतों ने संकीर्तन, भोज और मिठाई बाँट कर एक दूसरे को बधाई दी गयीl इस अवसर पर तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि ब्रह्मपुरी राम तपस्थली के संस्थापक अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास की अध्यक्षता में जीत का उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया जहां एक तरफ सभी संत महात्माओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई वही दूसरी ओर आपस में हरि नाम संकीर्तन करते हुए श्रीराम के जयघोष के नारे भी लगते हुए दिखेl इस अवसर पर महामंडलेश्वर दया राम दास, स्वामी राम प्रपन्नाचार्य महाराज, अरविंद महाराज, महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, अमर दास महाराज,चक्रपाणि महाराज,जामवन्त बाबा, महंत विष्णुदास, सुदर्शनाचार्य, पवन दास, अजय राम दास, सुरेशादास, पुरुषोत्तम शरण दास, शशिकांत तिवारी, विमल दास, गोपाल शरणदेवाचार्य जी महाराज, महंत प्रमोद दास, महंत महावीर दास, जगदीश दास, स्वामी अखंडानंद, महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य, बलराम दास, रामदास, वृंदावन से आयी श्रद्धालु दत्ता शाह, मीला बेन आदि लोग उपस्थित रहेl
योगी आदित्यनाथ के पुनः मुख्यमंत्री बनने पर ऋषिकेश के सैकड़ों संत-महात्माओं ने “ब्रह्मपुरी रामतपस्थली आश्रम” में जताई ख़ुशी
