देहरादून – देहरादून दिनांक 04 जून 2022 (जि.सू.का), चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को दूरूस्त किए जाने हेतु जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में बेहतर व्यवस्था बनाई जा रही है। उप जिलाधिकारी शेलेन्द्र नेगी ने अवगत कराया है कि चारधाम यात्रा हेतु आए हुए पूर्व के सभी यात्रियों का पंजीकरण करवा लिया गया है तथा रजिस्टेªशन के लिए पूर्व से आया हुआ कोई यात्री शेष नहीं है। सभी धर्मशालाओं, होटलों आदि से सभी यात्रियों का पंजीकरण करवाकर गंतव्य स्थलों हेतु रवाना कर दिया गया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम, अग्निशमन, जल संस्थान के सहयोग से पंजीकरण स्थल एवं बस स्टेशन की सफाई एवं धुलाई की गई है। यात्रा हेतु आने वाले नये यात्रियों का तत्काल पंजीकरण करवाया जा रहा है।
- ← प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जीत की बधाई दी
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता साहिब गुरूद्वारे में मत्था टेका →