पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में थानाध्यक्ष अस्कोट, सुरेश कम्बोज मय पुलिस टीम ने एसएसबी के साथ मिलकर भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर एक सघन चैकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य सीमा पर सुरक्षा सुनिश्चित करना और अवैध गतिविधियों की रोकथाम करना था। संयुक्त टीम द्वारा झूला पुल पर विशेष चेकिंग की गई, जहां आने-जाने वाले की सावधानीपूर्वक जांच की गई। इस दौरान सभी संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी गई और किसी भी अवैध गतिविधि को तुरंत रोका गया।
इस अवसर पर क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे सीमा सुरक्षा में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना त्वरित रूप से स्थानीय पुलिस को दें।
यह अभियान समय-समय पर जारी रहेगा ताकि सीमा क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।