मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की हमारी सरकार उत्तराखण्ड के प्रत्येक क्षेत्र में विकास के लिए कार्य कर रही है, इस हेतु हम प्रतिबद्ध हैं।मुझे जितना भी समय मिला है मैंने उसका एक-एक क्षण अपने उत्तराखण्ड के सवा करोड़ भाई-बहनों की सेवा के लिए समर्पित किया है l यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से ही संभव हो पाया है की हमारे पहाड़ की गरीब महिलाएं, हमारी बहनें आज उज्जवला योजना का लाभ उठा रही हैl
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की अन्य पार्टियों में पारिवारिक विचारधारा से तय होता है कि अध्यक्ष कौन होगा, लेकिन हमारी पार्टी परिवारवाद के आधार पर नहीं चलती है। हमारी पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों पर चलने वाली पार्टी है। दानपुर महोत्सव के दौरान हमारी सरकार ने घोषणा की थी की मैदान का निर्माण होगा जिस हेतु 2 करोड़ जारी कर दिए गए हैं। हम बातें कम और काम ज्यादा के ध्येय पर विश्वास करने वाले लोग हैं। हम कोरी घोषणाएं नहीं करते बल्कि धरातल पर कार्य करते हैंl
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बोले की आज तुम सबुक जनसमर्थन देख बेरि ऐसु लागुणो की 2022 में उत्तराखण्ड में फिर तुम लोगों ले निश्चय करि हा कि कमल ख़िललो जिन लोगों ल उत्तराखण्ड दगड़ि काला काम करिया अब उनर पार्टी ले उनु के न पूछण रे। इनु के केवल और केवल सत्ता के लोभ छ। इन लोगन के जनता की भलाई और जनता क काम दगड़ि के लगे मतलब ना छनl
जिन नेता आज उत्तराखण्डियत की राजनीति करन्योन, जब 1 सितंबर 1994 क दिन खटीम म राज्य आंदोलनकारी गोलीकांड हुच, अलग उत्तराखण्ड आवाज पुरो उत्तराखण्ड का लोग लगुणोन वी वक़्त इन यो कुन छ्या कि अलग उत्तराखण्ड के जरूरत ना छन आपका मुख्य सेवक होने के नाते जितना भी समय मुझे मिला है उसका एक-एक क्षण मैंने उत्तराखण्ड के विकास और आप लोगों के लिए समर्पित किया हैl