देहरादून। उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उत्तराखण्ड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्या भारती के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। सीएम ने सभी होनहार छात्रों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। आप सभी निरंतर सफलता के नए सोपान चढ़ते जाएं, यही प्रार्थना है। हमारी सरकार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु पूर्णतः समर्पण भाव से कार्य कर रही है। छात्रवृत्ति के साथ-साथ निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराकर, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो और वह अपने सपनों को साकार कर सके।
- ← ब्लड बैंक की प्रक्रिया गतिमान, आगणन करवाए गए तैयार, अगले सप्ताह आंगणन शासन को प्रेषित करने की तैयारी
- मुख्य सचिव:सरकार की योजनाओं को हर वर्ग के व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता →