देहरादून।पत्र-पत्रिका जहाँ पठन-पाठन को बढ़ावा देती हैं वही यह हमारे इतिहास के धरोहर भी हैं। उत्तराखंड राज्य साहित्य प्रकाशन में सर्वोच्च रहा है। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास पर डांडी काठी क्लब की स्मारिका ‘दृढ़ संकल्प’ का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री ने डांडी कांठी क्लब के सदस्यों को बधाई दी ।उन्होंने कहा कि ऐसी स्मारिकाओं के माध्यम से उत्तराखंड आंदोलन की गाथा ,लोक संस्कृति, स्थानीय परंपरा आदि से लोग परिचित होंगे । इस अवसर पर डांडी काठी क्लब के अध्यक्ष विजय भूषण उनियाल ने कहा की कि हमारी संस्था का का उद्देश्य सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा देना है। अपनी संस्कृति और विरासत को विश्व पटल पर रखने का हमारा उद्देश्य रहा है। डांडी काठी क्लब के माध्यम से पर्वतीय क्षेत्रों में से दूर रहे लोगों को की लोक संस्कृति से परिचय कराना है। हमारी पत्रिका ‘दृढ़ संकल्प उत्तराखंड की लोक संस्कृति और लोक भाषा के प्रति समर्पित है। पत्रिका के विमोचन के अवसर पर डांडी हड्डी क्लब की सचिव कृष्णानंद भट्ट, लोक गायक चंद्र दत्त सुंयाल और पार्षद कविंद्र सिंह वाल भी उपस्थित रहे ।