सीएम योगी ने गोरखपुर में एक बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनाने का निर्देश दिया है। इसकी सीट क्षमता तीन हजार से पांच हजार के बीच होगी, जबकि वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की क्षमता 1200 है। योगी की मंशा अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ऐसा कन्वेंशन सेंटर बनाने की है जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े आयोजन हो सकें। इसके लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने जमीन की तलाश शुरू कर दी है।पांच नवंबर को गोरखपुर के दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने एनेक्सी भवन सभागार में उद्यमियों व व्यापारियों के साथ संवाद के दौरान गोरखपुर में एक बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनाने की मंशा जाहिर की थी। सीएम ने कहा था कि गोरखपुर तेजी से स्मार्ट सिटी के रूप में उभर रहा है। यहां की विकास परियोजनाएं पूरे देश में नजीर बन रही हैं। इस शहर को काफी इंतजार के बाद योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के रूप में बहुप्रतीक्षित सौगात मिल चुकी है। अब हमें इससे आगे के बारे में प्रयास करना होगा।
जीडीए को एक ऐसे कन्वेंशन सेंटर की व्यवस्था में जुटना चाहिए जहां काफी बड़े स्तर के कार्यक्रम हो सकें। ऐसा कन्वेंशन सेंटर बने जो अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होने के साथ इतना बड़ा अवश्य हो कि तीन से पांच हजार लोग आसानी से जुट सकें। ऐसा होने से गोरखपुर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेमिनार, प्रदर्शनी व अन्य सार्वजनिक आयोजन आसानी से हो सकेंगे। कला, संस्कृति, व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कन्वेंशन सेंटर एक हब का काम कर सकता है। इस कन्वेंशन सेंटर को वैवाहिक कार्यक्रम के लिए भी किराये पर दिया जा सकता है।मुख्यमंत्री ने बाद में जीडीए उपाध्यक्ष को इस दिशा में जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। उद्यमियों और व्यापारियों संग मुख्यमंत्री के संवाद में मौजूद रहे महापौर सीताराम जायसवाल का कहना है कि कन्वेंशन सेंटर मुख्यमंत्री की तरफ से महानगर के लिए शानदार सौगात होगी। जीडीए उपाध्यक्ष, महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर गोरखपुर में नायाब कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। शीघ्र ही इसके लिए जमीन चिन्हित कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।