सोमवार देर रात दूसरी सूची जारी कर दी है विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने 53 प्रत्याशियों की पहली सूची के बाद कांग्रेस ने 11 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि छह सीटों पर अभी भी स्थिति साफ नहीं है। भाजपा से निष्कासन के बाद कांग्रेस से जुड़े हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं को चुनावी मैदान में उतारा गया है।गुसाईं लैंसडाउन विधानसभा सीट से भाजपा के दिलीप सिंह रावत सहित अन्य उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी।
पार्टी ने किसी भी नेता को एक से अधिक सीटों पर टिकट नहीं लेने दिया है। जबकि पूर्व सीएम हरीश रावत खुद अपनी बेटी अनुपमा रावत के साथ टिकट की लाइन में थे लेकिन पहली लिस्ट में इन दोनों का नाम नहीं है। बाजपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी राजेश कुमार के खिलाफ यशपाल आर्य तो नैनीताल विधानसभा सीट में बीजपी प्रत्याशी सरिता आर्य के खिलाफ संजीव आर्य को चुनावी मैदान में उतारा गया है। हालांकि, सभी को चौंकाते हुए कांग्रेस की 53 प्रत्याशियों की लिस्ट में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल आर्य को बाजपुर और उनके बेटे संजीव आर्य को नैनीताल से टिकट दिया गया है।