उत्तराखण्ड क्राइम

पंचायत चुनाव से पहले देहरादून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 17 पेटी अवैध शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

*एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर चलाये जा रहे चैकिंग अभियान का फिर दिखा असर*

*पंचायत चुनाव में शराब बाटने के मंसूबो पर दून पुलिस ने फेरा पानी*

*तस्करी में प्रयुक्त 01 स्कोर्पियो तथा 01 स्विफ्ट कार को किया सीज़*

वर्तमान में गतिमान पंचायत चुनाव प्रक्रिया के दृष्टिगत बाहरी राज्यो से अवैध शराब की तस्करी की संभावना को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाने तथा अवैध मादक पदार्थों/ शराब की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाते हुए ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*इसी क्रम में अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गई।*

*01 : थाना प्रेमनगर*

*15 पेटी (720 पव्वे) अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त स्कोर्पियो कार को किया सीज़*

थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा दिनांक 15/07/2025 को चौकी गेट बैरियर झाझरा पर चैकिंग अभियान के दौरान एक वाहन स्कॉर्पियो संख्या : UK 07AE 5500 को रोक कर चेक किया तो वाहन से कुल 15 पेटी (720 पव्वे) अंग्रेजी शराब,( 7 पेटी मैकडॉवेल तथा 8 पेटी 8 PM) बरामद हुई। शराब तस्कर को अवेध शराब परिवहन करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में शराब तस्कर द्वारा बताया गया कि उक्त शराब पंचायत चुनाव हेतु ले जायी जा रही थी। अभियुक्त के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना में प्रयुक्त स्कोर्पियो कार को सीज़ किया गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

1- दरमियान सिंह राणा पुत्र प्रताप सिंह राणा निवासी कुराली लक्ष्या पोस्ट देवीधार ममनी जखोली रुद्रप्रयाग
हाल पता : किराएदार निवासी उन्नति विहार मोहकमपुर थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून उम्र 47 वर्ष

*बरामदगी विवरणः-*
1- 07 पेटी मैकडॉवेल (कुल 336 पव्वे )
2- 08 पेटी 8 PM ( कुल 384 पव्वे) अंग्रेजी शराब
2- स्कॉर्पियो UK 07AE 5500

*2- थाना रायपुर*

*02 पेटी अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में, घटना में प्रयुक्त स्विफ़्ट कार को किया सीज़*

दिनांक 16/07/2025 को रेयर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के पास थानो रोड से एक अभियुक्त अर्पण पंवार पुत्र गौतम सिंह को 02 पेटी Royal challenge प्रीमियम रिजर्व व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर पर मु0अ0स0 – 219/25 धारा 63/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

अर्पण पंवार पुत्र श्री गौतम सिंह निवासी चक चौबे वाला थानों थाना रानीपोखरी देहरादून, उम्र 30 वर्ष ।

*अभियुक्त से बरामद माल*
01 : 2 पेंटी Royal challenge प्रीमियम रिजर्व व्हिस्की 48; पव्वे 24 अद्धे चण्डीगढ़ मार्का
02 : वाहन संख्या UK 07FP-9965 स्विफ्ट कार

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *