बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने आगामी अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। सिलेक्टर्स द्वारा घोषित की गई टीम में दिल्ली के यश धूल को कप्तान बनाया गया है। अंडर-19 एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात में 23 दिसंबर से खेला जाएगा। बीसीआई ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा, अंडर-19 एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय टीम का एलान किया गया है, इस टूर्नामेंट से पहले बेंगलुरु में कैंप लगेगा जिसमें 25 खिलाड़ी शामिल होंगे। पांच खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के रूप में जगह दी गई है।
दिल्ली के यश धूल को मिली कप्तानी आगामी अंडर-19 एशिया कप में संभालेंगे कमान
